जोकोविच और फेडरर नहीं खेलेंगे एटीपी मांट्रियल में, नडाल करेंगे अगुवाई

मांट्रियल : गत चैम्पियन राफेल नडाल सोमवार से शुरू होने वाले एटीपी मांट्रियल मास्टर्स में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे क्योंकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की तैयारियों के लिये इस अहम टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है. इससे 33 साल के नडाल अपना खिताब बरकरार रखने का प्रयास करेंगे. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 3:26 PM

मांट्रियल : गत चैम्पियन राफेल नडाल सोमवार से शुरू होने वाले एटीपी मांट्रियल मास्टर्स में शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे क्योंकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने अमेरिकी ओपन की तैयारियों के लिये इस अहम टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है.

इससे 33 साल के नडाल अपना खिताब बरकरार रखने का प्रयास करेंगे. पिछले साल टोरंटो में उन्होंने फाइनल में उभरते हुए स्टार स्टेफानोस सिटसिपास को हराया था. ऑस्ट्रिया के दूसरे वरीय डोमिनिक थिएम को दूसरी जबकि जर्मनी के एलेक्जैंडर ज्वेरेव को तीसरी वरीयता दी गयी है.

फेडरर और जोकोविच के 12 अगस्त से शुरू होने वाले सिनसिनाटी मास्टर्स में भाग लेने की उम्मीद है. इससे उन्हें 26 अगस्त से फ्लशिंग मिडोज में शुरू होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारी का मौका मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version