प्रो कबड्डी : तमिल थलाइवास ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया
पटना : हरियाणा स्टीलर्स को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद पेशेवर कबड्डी लीग में रविवार को यहां तमिल थलाइवास के खिलाफ 28-35 से हार का सामना करना पड़ा. तमिल थलाइवास की टीम ने अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 19-10 की बढ़त बना ली. टीम ने इसके बाद स्कोर 24-19 किया. हरियाणा की टीम […]
पटना : हरियाणा स्टीलर्स को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद पेशेवर कबड्डी लीग में रविवार को यहां तमिल थलाइवास के खिलाफ 28-35 से हार का सामना करना पड़ा.
तमिल थलाइवास की टीम ने अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 19-10 की बढ़त बना ली. टीम ने इसके बाद स्कोर 24-19 किया. हरियाणा की टीम ने अंतिम मिनटों में वापसी की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ.