बाहरी करार दिये जाने पर सानिया ने भाजपा, कांग्रेस को लताडा
हैदराबाद : बाहरी बोले जाने पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भाजपा और कांग्रेस को लताड़ा है. सानिया ने कहा कि वह मरते दम तक भारतीय रहेगी. सानिया को तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने पर उस समय विवाद पैदा हो गया जब भाजपा नेता के लक्ष्मण ने उसे बाहरी और पाकिस्तान की बहू करार […]
हैदराबाद : बाहरी बोले जाने पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भाजपा और कांग्रेस को लताड़ा है. सानिया ने कहा कि वह मरते दम तक भारतीय रहेगी. सानिया को तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने पर उस समय विवाद पैदा हो गया जब भाजपा नेता के लक्ष्मण ने उसे बाहरी और पाकिस्तान की बहू करार दिया.
राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता लक्ष्मण ने कहा, सानिया महाराष्ट्र में पैदा हुई थी और बाद में हैदराबाद मे बसी लिहाजा वह बाहरी है. कांग्रेस की तेलंगाना ईकाई ने भी उसे इस सम्मान के अयोग्य करार दिया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पोन्नाला लक्ष्मैया ने कहा, सानिया तेलंगाना और हैदराबाद की ब्रांड दूत बनने के काबिल नहीं है. उसकी योग्यता किसी और (टेनिस) क्षेत्र में है. वह हैदराबाद और तेलंगाना की ब्रांड दूत कैसे हो सकती है. इस बीच सानिया ने कहा कि उनका परिवार एक सदी से भी ज्यादा समय से हैदराबाद में रह रहा है और उन्हें बाहरी करार देना निंदनीय है.
सानिया ने एक बयान में कहा, मैं बहुत दुखी हूं कि मुझे मेरे राज्य तेलंगाना का ब्रांड दूत बनाये जाने के छोटे से मसले पर मीडिया और बड़े राजनीतिज्ञों का इतना बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है. मेरा मानना है कि यह कीमती समय राज्य और देश के और जरुरी मसलों को सुलझाने पर खर्च होना चाहिये. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों ने हैदराबाद को काफी कुछ दिया है और मलिक से शादी के बावजूद वह भारत की नागरिक है. उन्होंने कहा, मैंने शोएब मलिक से शादी की जो पाकिस्तान से है. मैं भारतीय हूं और मरते दम तक रहूंगी.