17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG:बिंद्र ने साधा स्वर्णिम निशाना

ग्लास्गो : भारतीय निशानेबाजी के स्वर्ण पुरुष और अपने आखिरी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को यहां स्वर्णिम निशाना साधते हुए भारत को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया. भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक है. भारत के अब […]

ग्लास्गो : भारतीय निशानेबाजी के स्वर्ण पुरुष और अपने आखिरी राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को यहां स्वर्णिम निशाना साधते हुए भारत को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया.

भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में पहला और कुल तीसरा स्वर्ण पदक है. भारत के अब कुल नौ पदक हो गये हैं. इसमें तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल है.

भारत के पहले व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने क्वालीफाइंग से लेकर फाइनल तक बेहतरीन प्रदर्शन किया और इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का अपना सपना पूरा किया. चार साल पहले दिल्ली में बिंद्रा इसी स्पर्धा में रजत पदक जीत पाये थे और दो साल पहले लंदन ओलिंपिक में इस स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंचे थे, लेकिन बिंद्रा ने अपने आखिरी राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के साथ सारी कसर पूरी कर दी.

बिंद्रा ने राष्ट्रमंडल खेलों से लिया विदा

राष्ट्रमंडल खेलों में अंतिम बार हिस्सा ले रहे अभिनव बिंद्रा ने इन खेलों को यादगार बनाते हुए शुक्रवार को 10 मीटर एयर राइफल की व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण जीतने के बाद बिंद्रा ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह संन्यास के बाद करियर के रूप में पत्रकारिता से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा : पत्रकारिता आसान काम है.

निशानेबाजी करियर खत्म होने के बाद मैं पत्रकार बन सकता हूं. बिंद्रा ने कहा कि वह अब विश्व चैंपियनशिप पर ध्यान लगायेंगे, जिसका आयोजन कुछ महीनों के भीतर होता है. उन्होंने कहा : मैं थोड़ा रिलैक्स करुंगा और फिर विश्व कप के लिए तैयारी करूंगा.

राष्ट्रमंडल खेलों में युगल वर्ग में तीन स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीत चुके अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और कोई चूक नहीं की. वह बैरी बुडोन शूटिंग सेंटर में चल रही स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे थे.

ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतनेवाले एकमात्र भारतीय बिंद्रा ने कुल 205.3 अंक बनाये, जो खेलों का नया रिकॉर्ड भी है. यह पहले राष्ट्रमंडल खेल हैं, जिसमें आइएसएसएफ का नियम लागू हुआ है. इस नियम के तहत सिर्फ अंतिम दौर के अंक गिने जाने हैं, जबकि उसमें क्वालीफिकेशन के स्कोर को नहीं जोड़ा जाता.

टेबल टेनिस में भारत की आसान जीत

भारत ने टेबल टेनिस में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पुरुष और महिला वर्ग में क्रमश: गयाना और कीनिया को 3-0 के समान अंतर से हराया. भारतीय पुरुष टीम ने पहले दिन वनातु को 3-0 से हराने के बाद अपना विजय अभियान बरकरार रखा. एंथनी अमलराज ने शमर ब्रिटन को 11-4, 11-3, 11-3 से हरा कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलायी. युवा सौम्यजीत घोष ने इसके बाद क्रिस्टोफर फ्रैंकलिन को 11-8, 11-5, 11-9 से पराजित किया.

सानिल शंकर शेट्टी और अमलराज ने इसके बाद पॉल डेविड और फ्रैंकलिन को 11-8, 11-6, 11-5 से हराया. महिलाओं के वर्ग में पाउलोमी घटक ने जिनिता आजाद कुमार शाह को 11-4, 11-3, 11-5 से पराजित करके भारत को शानदार शुरुआत दिलायी. मनिका बत्र ने 39 वर्षीय सेजल दीपन ठक्कर को 11-7, 11-4, 11-4 से जबकि अंकिता दास और पाउलोमी घटक की युगल जोड़ी ने डेल्ला मेगन्या निजानी और सेजल की जोड़ी को 11-6, 11-5, 11-5 से हराया.

मलाइका गोयल ने जीता सिल्वर

16 साल की मलाइका गोयल ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में शुक्रवार को यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीत कर भारत को निशानेबाजी में पहला पदक दिलाया, जबकि पदक की प्रबल दावेदार हीना सिद्धू सातवें स्थान पर रही. मलाइका ने फाइनल में 197.1 का स्कोर बनाया और वह स्वर्ण पदक के लिए कड़े मुकाबले के बाद दूसरे स्थान पर रही.

यह सीनियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका पहला पदक है. सिंगापुर की शुन झी तेयो ने स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 198. 6 का स्कोर बनाया, जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड है.

संतोषी को कांस्य पदक

भारत की संतोषी मात्सा (आंध्रप्रदेश) यहां महिला 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. यह भारोत्तोलन में भारत का पांचवां पदक है. इससे पहले कल भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता था.

पुरुष हॉकी में भारत ने वेल्स को 3-1 से हराया

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरु आत जीत के साथ की है. भारत ने शुक्र वार को पूल-ए मुकाबले में वेल्स को 3-1 से हराया. नयी दिल्ली में 2010 में आयोजित इन खेलों के 19वें संस्करण में रजत पदक जीतनेवाली भारतीय टीम के लिए गुरविंदर सिंह चांडी, वीआर रघुनाथ और रु पिंदर पाल सिंह ने गोल किये. वेल्स के लिए एकमात्र गोल ए कॉरिक ने किया. मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं. भारत को इस मैच में पांच पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से दो पर वह गोल करने में सफल रहा.

रघुनाथ और रुपिंदर ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किये. वेल्स को तीन मौके मिले, लेकिन उसका एक भी प्रयास सफल नहीं हो सका.

भारोत्तोलन में भारत को स्वर्ण पदक दिलानेवाले सुखेन डे. सुखेन डे ने 56 किलो भारवर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. सुखेन ने भारत को पहले दिन की प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन से दूसरा गोल्ड दिलाया.

जूडो में स्वर्ण पदक जीतनेवाली स्कॉटलैंड की किंबर्ली रेनिक्स, भारत की रजत विजेता सुशीला लिकमबाम (एकदम बायें) व ऑस्ट्रेलिया की कांस्य विजेता क्लू रेनर व एमी मेयर.

बैडमिंटन में भारत ने कीनिया को 5-0 से दी करारी शिकस्त

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम प्रतियोगिता के ग्रुप बी में कीनिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी. गुरुवार को घाना और युगांडा को 5-0 के समान अंतर से हराने के बाद भारत ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया और ग्रुप चरण में अजेय रहा.

के श्रीकांत और ज्वाला गुट्टा ने मिश्रित युगल में मर्सी जोसेफ और पैट्रिक मबोगो को केवल 18 मिनट में 21-8, 21-8 से हरा कर शानदार शुरुआत की. दिल्ली खेलों के कांस्य पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप ने इसके बाद पुरुष एकल में विक्टर मुंगा को 20 मिनट में 21-7, 21-8 से हराया. पीसी तुलसी ने महिला एकल में लाविना मार्टिन्स को 21-4, 21-2 से हरा कर स्कोर 3-0 कर दिया.

आरएमवी गुरुसाईदत्त और प्रणव चोपड़ा ने चौथे मैच में जोसेफ गितीतु और पैट्रिक को 21-5, 21-6 से हराया, जबकि पीवी सिंधू और ज्वाला की जोड़ी ने महिला युगल के मैच में मार्टिन्स और जोसेफ को 21-4, 21-5 से पराजित किया.

राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को दी बधाई

नयी दिल्ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन पदक जीतनेवाले भारोत्तोलकों और जूडोकाओं को बधाई दी. संजीता चानू, सुखेन डे, नवजोत चन्ना, सुशीला एल, मीराबाई चानू, कल्पना थोउडोम और गणोश माली को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मैं देश का परचम लहराने के लिए आपको बधाई देता हूं. भविष्य में सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें