19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविस कप: इस्लामाबाद में भारत-पाक मुकाबले को लेकर खेल मंत्री किरिन रिजिजू का बड़ा बयान

नयी दिल्ली: इस्लामाबाद में प्रस्तावित डेविस कप मुकाबले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है. खेल मंत्री ने कहा कि डेवस कप अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा आयोजित कराया जाता है जिसमें कई देश भाग लेते हैं. ये कोई द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं है जिसके लिए हम फैसला कर सकें. केंद्रीय खेल […]

नयी दिल्ली: इस्लामाबाद में प्रस्तावित डेविस कप मुकाबले को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है. खेल मंत्री ने कहा कि डेवस कप अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा आयोजित कराया जाता है जिसमें कई देश भाग लेते हैं. ये कोई द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं है जिसके लिए हम फैसला कर सकें.

केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू ने कहा कि डेविस कप द्विपक्षीय टू्र्नामेंट नहीं है इसलिए हम इस पर स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते और हमें अगर हमें इसमें भाग लेना है तो अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करना ही होगा. बता दें कि ऑल इंडिया टेनिस ऑर्गेेनाइजेशन (AITA) ने मांग की थी कि डेविस कप का आयोजन इस्लामाबाद की बजाय किसी तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाए.

एटा ने की मुकाबला स्थानांतरित कराने की मांग

एटा के महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा था कि, जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के हालिया फैसले को लेकर दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद हम इस्लामाबाद में सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं है. उन्होंने कहा था कि हम अपनी मांगों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (ITF) भी जाएंगे. चटर्जी ने कहा था कि अगर हमारी चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया गया और किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार आईटीएफ होगा.

इस्लामाबाद में मुकाबला करवाने पर अड़ा पाक

पाकिस्तान इस आयोजन को कहीं और स्थानांतरित करवाने के पक्ष में नहीं है. पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (पीटीएफ) प्रमुख सलीम सैफुल्लाह ने कहा कि मुझे आयोजन स्थल को कहीं और स्थानांतरित करने का कोई कारण नहीं नजर आता है. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय टीम को सुरक्षा के लिए आश्वस्त करता हूं.

सैफुल्लाह ने कहा कि हमने भारतीय टीम की चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए दर्शकों को नहीं बुलाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि महासंघ ने इस्लामाबाद खेल परिसर में इस आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें