नयी दिल्ली : भारत के राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने पाकिस्तान के खिलाफ इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबले का स्थान बदलने की मांग नहीं करने का फैसला किया लेकिन ताजा राजनयिक तनाव के मद्देनजर आईटीएफ से नये सिरे से सुरक्षा जांच करवाने का अनुरोध किया.
डेविस कप मुकाबले 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में होने है, लेकिन पाकिस्तान के साथ राजनीतिक तनाव के चलते भारत का खेलना अनिश्चित माना जा रहा है. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम कर लिये हैं.
एआईटीए सचिव हिरण्यमय चटर्जी ने आईटीएफ के कार्यकारी निदेशक जस्टिन अलबर्ट को लिखे ईमेल में कहा, हमें पता है कि राजनयिक संबंध बिगड़ने से पहले आपने सुरक्षा जांच कराई थी. आईटीएफ अपनी संतुष्टि और संबंधित पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिये एक और सुरक्षा जांच करा सकता है.
All India Tennis Association (AITA) Secy General Hironmoy Chatterjee to International Tennis Federation(ITF) on Davis Cup in Pakistan:Government has asked us to follow the Olympic Charter. AITA has clearly stated to Govt & players that ITF has taken full responsibility for safety pic.twitter.com/AJSyOkmy4H
— ANI (@ANI) August 12, 2019
उन्होंने पहले कहा था कि एआईटीए यह मुकाबला तटस्थ स्थान पर कराने की मांग कर सकता है. उन्होंने इस पत्र में हालांकि लिखा , एआईटीए सुरक्षा को लेकर आपकी आखिरी मंजूरी का इंतजार कर रहा है. टीम के आगमन से लेकर प्रस्थान तक का विस्तृत सुरक्षा कार्यक्रम का ब्यौरा चाहिये ताकि हम खिलाड़ियों के वीजा के लिये आवेदन कर सके.
AITA Secy General to ITF: We're aware that you had done a safety check before diplomatic ties were downgraded (by Pakistan). ITF may find it appropriate to do another check to its own satisfaction to ensure the safety of all the stakeholders connected with the tie. https://t.co/bZk85wC6p2
— ANI (@ANI) August 12, 2019
एआईटीए ने कहा कि वह आईटीएफ के निर्देशों का पालन करेगा. चटर्जी ने कहा, अगर आईटीएफ पाकिस्तान टेनिस महासंघ से बात करने के बाद महसूस करता है कि सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी नहीं है तो वह आगे के लिये निर्देश दे सकता है.एआईटीए उसका अनुसरण करेगा. इससे पहले खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने यह कहकर मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था कि डेविस कप द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं है.