17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और रो पड़ीं सानिया मिर्जा,कहा,कितनी बार अपनी राष्‍ट्रभक्ति साबित करनी होगी

मुंबई:भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बीजेपी के आरोपों से काफी आहत हैं. एक अंग्रेजी चैनल को दिये इंटरव्यू में उनकी आंखें भर आयी. सानिया को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद से विवाद पैदा हो गया है कि वह पाकिस्तानी बहू है उसे कैसे किसी राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता […]

मुंबई:भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बीजेपी के आरोपों से काफी आहत हैं. एक अंग्रेजी चैनल को दिये इंटरव्यू में उनकी आंखें भर आयी. सानिया को तेलंगाना का ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद से विवाद पैदा हो गया है कि वह पाकिस्तानी बहू है उसे कैसे किसी राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है. यह मुद्दा बीजेपी नेता के लक्ष्मण ने उठाया है. उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले को गलत ठहराते हुए कहा था कि सानिया यहां की नहीं हैं और पाकिस्तान की बहू हैं.

इस विवाद के बाद सानिया ने अपने विरोधियों को ट्विटर के जरीये जवाब भी दिया था. सानिया ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं कल सच में बहुत दुखी थी. ये मेरे लिए बहुत निराशाजनक है. मुझे नहीं पता कि ये सब किसी और देश में भी होता है. मुझे नहीं पता कि कितनी बार मुझे अपनी राष्ट्रभक्ति साबित करनी होगी.’

सानिया मिर्जा ने कहा, ‘ये बहुत भयावह चीज है. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं एक महिला हूं या मैंने किसी अन्य देश के आदमी से शादी की? शादी के बाद मैंने भारत के लिए मेडल जीते हैं. अगर कोई मेरी जड़ों और मेरे परिवार पर सवाल उठाएगा तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. मैं तेलंगाना और भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हूं और मैं ऐसा करती रहूंगी. अपनी आखिरी सांस तक मैं भारतीय ही रहूंगी.’

उन्होंने कहा कि ये ज्यादती है कि देश के लिए इतना करने के बावजूद मुझे अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़े. इस पूरे मुद्दे पर सानिया ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘मैंने शोएब मलिक से शादी की, जो कि पाकिस्तान से हैं. मैं एक भारतीय हूं और आखिरी सांस तक भारतीय ही रहूंगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें