प्रो कबड्डी : जयपुर की पुणेरी पल्टन पर जीत में चमके दीपक हुड्डा
अहमदाबाद : दीपक हुड्डा के शानदार प्रदर्शन से जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुरुवार को यहां पुणेरी पल्टन को 33-25 से हराया. कप्तान हुड्डा फिर से जयपुर की जीत के नायक रहे. उन्होंने रेड से नौ अंक बनाये और इसके साथ ही पूरे मैच के दौरान टीम की अच्छी तरह से […]
अहमदाबाद : दीपक हुड्डा के शानदार प्रदर्शन से जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में गुरुवार को यहां पुणेरी पल्टन को 33-25 से हराया.
कप्तान हुड्डा फिर से जयपुर की जीत के नायक रहे. उन्होंने रेड से नौ अंक बनाये और इसके साथ ही पूरे मैच के दौरान टीम की अच्छी तरह से अगुवाई की.
जयपुर ने शुरू से ही मैच पर दबदबा बना दिया था. पहले हाफ के बाद उसने 17-11 से छह अंक की बढ़त हासिल कर रखी थी.