विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल करने के लिए पीवी सिंधू कर रहीं खास तैयारी
नयी दिल्लीः भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू अगले हफ्ते होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह स्वर्ण पदक हासिल करने की कोशिश में हैं इसलिए वह अपनी फिटनेस और डिफेंस सुधारने पर काम कर रही हैं. सिंधू विश्व चैंपियनशिप में निरंतर […]
नयी दिल्लीः भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू अगले हफ्ते होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह स्वर्ण पदक हासिल करने की कोशिश में हैं इसलिए वह अपनी फिटनेस और डिफेंस सुधारने पर काम कर रही हैं. सिंधू विश्व चैंपियनशिप में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं लेकन आज तक गोल्ड नहीं मिला.
पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने दो रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं. 24 साल की यह शीर्ष भारतीय खिलाड़ी 19 अगस्त से स्विट्जरलैंड के बासेल में शुरू होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में देश की अगुआई के दौरान फिर से बड़ी उम्मीद होंगी. 2017 और 2018 विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में क्रमश: जापान की नोजोमी ओकुहारा और स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गयीं.
यह पूछने पर कि क्या वह तीसरी बार भाग्यशाली रहेंगी तो सिंधू ने जवाब दिया कगि मैंने कड़ी ट्रेनिंग की है और उम्मीद कर रही हूं कि मैं अच्छा कर सकती हूं. लेकिन कोई दबाव नहीं है. कहा कि मैं अपने डिफेंस, शारीरिक फिटनेस पर और कोर्ट के अंदर के कौशल पर भी काम कर रही हूं. हमारे पास सभी तरह के स्ट्रोक्स हैं लेकिन सुधार करने के लिये हमें ट्रेनिंग करते रहना चाहिए. इसलिये खुद को ‘परफेक्ट’ बनाये रखने के लिये मुझे हर समय ऐसा करना होता है.
यह पूछने पर कि क्या दुनिया की नंबर एक यामागुची विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक की उम्मीद में सबसे बड़ा खतरा होंगी तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता. मैं इंडोनेशिया में उसके खिलाफ अच्छा खेली लेकिन वह भी अच्छी थी. वह अच्छा आक्रमण कर रही थी और वह भी रैली की अच्छी खिलाड़ी है.
सिंधू को विश्व चैम्पियनशिप में पांचवीं वरीयता मिली है और पहले दौर में बाई मिली है. वह अपने अभियान की शुरूआत चीनी ताइपे की पाई यु पो या बुल्गारिया की लिंडा जेचिरी के खिलाफ कर सकती हैं.