हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों का किया चयन
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने सोमवार को जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों का चयन किया. शिविर में टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिये तैयार किया जाएगा. संभावित खिलाड़ी 14 सितंबर तक अभ्यास एवं अनुकूलन शिविर में भाग लेंगे. इस दौरान खिलाड़ियों को कोच बलजीत सिंह सैनी को […]
नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने सोमवार को जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों का चयन किया. शिविर में टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिये तैयार किया जाएगा.
संभावित खिलाड़ी 14 सितंबर तक अभ्यास एवं अनुकूलन शिविर में भाग लेंगे. इस दौरान खिलाड़ियों को कोच बलजीत सिंह सैनी को रिपोर्ट करनी होगी. टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसमें तीसरी टीम न्यूजीलैंड की होगी.
संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
गोलकीपर : राशनप्रीत कौर, खुशबू, एफ रामेंगमवी.
रक्षापंक्ति : प्रियंका, सिमरन सिंह, मरीना लालरामिंगकी, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, ज्योतिका कलसी, सुमिता, अक्षता ढेकले, ऊषा, परणीत कौर.
मध्यपंक्ति : बलजीत कौर, मारियाना कुजूर, किरण, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमीना कुजूर, वैष्णवी फाल्के, कविता बागड़ी, बलजिंदर कौर, सुषमा कुमारी.
अग्रिम पंक्ति : मुमताज़ खान, ब्यूटी डूंगडुंग, गुरमेल कौर, दीपिका, लालरिंडिकी, जीवान किशोरी टोप्पो, रुतुजा पिसल, संगीता कुमारी, योगिता बोरा, अन्नू.