स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने न्यूजीलैंड के कैंपबेल ग्रेसन को 3-2 से हराकर पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन दीपिका पल्लीकल महिला एकल में हार गयीं. चौथी वरीयता प्राप्त घोषाल ने 8-11, 7-11, 11-6, 11-8, 11-6 से जीत दर्ज की.
वह 1998 में इन खेलों में स्क्वॉश को शामिल किये जाने के बाद से एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गये. घोषाल ने जीत के बाद कहा, मुझे पता था कि यह कठिन मैच होगा. मुझे लगा नहीं था कि 0-2 से पिछड़ने के बाद मैं 3-2 से जीतूंगा. मुझे जीत की खुशी है.
दीपिका को हालांकि पराजय का सामना करना पड़ा जिन्हें क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की एलिसन वाटर्स ने मात दी. छठी वरीयता प्राप्त दीपिका को चौथी वरीयता प्राप्त एलिसन ने 8- 11, 11-2, 11-9, 11- 6 से मात दी. पल्लीकल ने कहा, मैंने खराब नहीं खेला लेकिन वह मुझसे ज्यादा अनुभवी थी. उससे फर्क पड़ा. यह बड़ा मुकाबला था और दुख की बात है कि मुझे चार साल और इंतजार करना होगा.