कॉमनवेल्थ गेम्स:वेटलिफ्टिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी,सतीश शिवालिंगम को स्वर्ण,रवि को रजत पदक

ग्लास्गो : भारत के सतीश शिवालिंगम ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में खेलों के नये रिकार्ड के साथ पुरुषों के 77 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि के रवि कुमार ने रजत पदक हासिल किया. सतीश ने कुल 328 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया. उन्होंने स्नैच में सर्वाधिक 149 किग्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 7:29 AM

ग्लास्गो : भारत के सतीश शिवालिंगम ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में खेलों के नये रिकार्ड के साथ पुरुषों के 77 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि के रवि कुमार ने रजत पदक हासिल किया.

सतीश ने कुल 328 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया. उन्होंने स्नैच में सर्वाधिक 149 किग्रा भार उठाया. इसके बाद उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 179 किग्रा भार उठाकर अपना स्वर्ण पदक पक्का किया. रवि कुल 317 किग्रा भार उठाकर दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने स्नैच में 142 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 175 किग्रा भार उठाया.

ऑस्ट्रेलिया के फ्रैंकोइस इतोंदी ने कुल 314 किग्रा : स्नैच में 137 और क्लीन एवं जर्क में 177 किग्रा : भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया.ओंकार ओटारी ने 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 69 किलोवर्ग में कांस्य पदक दिलाया जिससे वेटलिफ्टिंग में भारत के कुल छह पदक हो गये हैं.

राजविंदर कौर ने महिलाओं की 78 प्लस किलो जूडो स्पर्धा में कांस्य जीता. भारत के जूडो में कुल चार पदक हो गये हैं. भारत के कुल पदक 17 हो गये हैं जिनमें पांच स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य शामिल है. भारत अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 17 स्वर्ण समेत 50 पदक लेकर शीर्ष पर है जबकि इंगलैंड के भी 17 स्वर्ण है लेकिन वह 45 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. मेजबान स्कॉटलैंड 11 स्वर्ण समेत 25 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Next Article

Exit mobile version