नयी दिल्ली: एथलेटिक्स के क्षेत्र में मैराथन प्रतियोगिता प्रतिभागियों द्वारा लंबी दूरी तय करने के कारण मुश्किल मानी जाती है लेकिन यदि यही प्रतियोगिता अगर लद्दाख की पहाड़ियों के बीच हो तो और भी कठिन हो जाती है. लेकिन पुणे के रहने वाले आशीष कासोडकर ने इस मुश्किल को आसान कर दिखाया है. उन्होंने साढ़े पांच दिनों में 555 किलोमीटर का ये मैराथन पूरा किया.
गौरतलब है कि लद्दाख में ‘ला उल्टा द हाई’ नाम के मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. पहले इस मैराथन के लिए 333 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी लेकिन इस बार इसको और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण बनाने के लिए इसकी दूरी बढ़ाकर 555 किलोमीटर कर दी गई थी. इस मैराथन को पुणे के रहने वाले आशीष कासोडकर ने दो विदेशी नागरिकों के साथ ये मैराथन पूरा किया. आशीष के अलावा इसमें एक और भारतीय नागरिक शामिल था.
Pune-based Ashish Kasodekar along with 2 foreign nationals completed the 555 kms long 'La Ultra The High' marathon in Ladakh. 5 people including 2 Indians participated. Marathon's distance was extended to 555 kms from 333 kms this yr. It had to be completed in five & a half days. pic.twitter.com/GUczUlMbZf
— ANI (@ANI) August 27, 2019
इन चुनौतियों का करना पड़ा सामना
आशीष कासोडकर ने बताया कि लद्दाख में ‘ला उल्टा द हाई मैराथन’ पांच चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन चुनौतियों में शामिल था, ऑक्सीजन में कमी, तापमान में बदलाव, 14 कटऑफ, पर्वतारोहण और सैकड़ों किलोमीटर की दूरी. ला उल्टा द हाई मैराथन को दुनिया का सबसे क्रूर और कठिन मैराथन माना जाता है.
Ashish Kasodekar on completing 'La Ulta The High' marathon in Ladakh: There were 5 challenges in the marathon- lack of oxygen, temperature variations, 14 cut-offs, the climbs, and the distance. So it is known as the cruelest marathon in the world. pic.twitter.com/OdJDmbnzhN
— ANI (@ANI) August 27, 2019