मेदवेदेव पर अभद्र व्यवहार करने के चलते लगा 9,000 डालर का जुर्माना
न्यूयार्क : रूस के पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव पर शुक्रवार को खेल भावना के खिलाफ टिप्पणी करने और अभद्र व्यवहार के लिये अमेरिकी ओपन द्वारा 9,000 डालर का जुर्माना लगाया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]

न्यूयार्क : रूस के पांचवें वरीय दानिल मेदवेदेव पर शुक्रवार को खेल भावना के खिलाफ टिप्पणी करने और अभद्र व्यवहार के लिये अमेरिकी ओपन द्वारा 9,000 डालर का जुर्माना लगाया गया.
मेदवेदेव ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को हराकर साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. लोपेज के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने बाल-व्वाय से गुस्से में तौलिया छीना और फिर अपना रैकेट फेंकते हुए बीच की अंगुली दिखायी, जिसे संहिता का उल्लंघन माना गया.
मेदवेदेव की इस हरकत को चेयर अंपायर दामेन दुमुसोइस नहीं देख सके, लेकिन टेलीविजन पर उनके इस व्यवहार को देखा गया. मैच के दौरान दर्शकों ने मेदवेदेव की हूटिंग की. मेदवेदेव पर खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिये 5,000 डालर और अभद्र व्यवहार के लिये 4,000 डालर का जुर्माना लगाया गया.