विश्व निशानेबाजी: अपूर्वी-दीपक की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल में मिश्रित स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता
नयी दिल्ली: विश्व निशानेबाजों की सूची में नंबर एक पर काबिज भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. स्पर्धा में उनके जोड़ीदार दीपक कुमार थे. अपूर्वी और दीपक ने एकतरफा मुकाबले में चीन की यांग कियान और यू हाओआन की जोड़ी को 16-6 के बड़े […]
नयी दिल्ली: विश्व निशानेबाजों की सूची में नंबर एक पर काबिज भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. स्पर्धा में उनके जोड़ीदार दीपक कुमार थे. अपूर्वी और दीपक ने एकतरफा मुकाबले में चीन की यांग कियान और यू हाओआन की जोड़ी को 16-6 के बड़े अंतर से हराया.
India finish ISSF Rio World Cup with 5 gold medals
Read @ANI story | https://t.co/xnijAFfJ94 pic.twitter.com/Pjfe7a5QEd
— ANI Digital (@ani_digital) September 2, 2019
कांस्य पदक भी भारत की झोली में
क्वालीफाइंग की बाधा पार करने के बाद अपूर्वी और दीपक की जोड़ी आठ निशानेबाजों के दूसरे दौर में 20 व्यक्तिगत शाट के बाद 419 . 1 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. चीन की जोड़ी ने 418 . 7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया
इसी स्पर्धा का कांस्य पदक भी भारत के ही निशानेबाजों ने जीता. अंजुम मोदगिल और दिव्यांश सिंह पवार की मिश्रित जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. कांस्य पदक के मुकाबले में अंजुम और दिव्यांश ने हंगरी के एस्टर मेसजारोस और पीटर सिडी को 16-10 से हराया.
पांच स्वर्ण के साथ सुखद अंत
बता दें कि आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी में अब भारत की झोली में पांच स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक आए. इस नतीजे के साथ भारत का इस साल सभी चार आईएसएसएफ विश्व कप चरण में शीर्ष पर रहना भी तय हो गया जिसमें एक आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप भी शामिल है.