न्यूयॉर्क: बुधवार को यूएस ओपन के क्वार्टर-फाइनल में बड़ा उलटफेर हुआ. पांच बार के चैंपियन और विश्व रैंकिंग में तीन नंबर पर काबिज रोजर फेडरर क्वार्टर-फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं. इन्हें वर्ल्ड रैंकिंग 78वें नंबर के खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ग्रिगोर पिछले 11 सालों में किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
Roger Federer knocked out of #USOpen after losing to Grigor Dimitrov in the quarterfinals. (file pics) pic.twitter.com/Rw8LWyCVF5
— ANI (@ANI) September 4, 2019
जीत से उत्साहित हैं ग्रिगोर दिमित्रोव
जीत के बाद बुल्गारियाई टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने कहा कि मैं इस जीत से काफी खुश और उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि फेडरर बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं नर्वस था. पहले सेट में पिछड़ने के बाद मैंने खुद से बस इतना कहा कि मुझे मैच में बने रहना है. ग्रिगोर ने कहा कि मैं शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस कर रहा था और मैंने उनके खिलाफ कुछ कठिन शॉट लगाए जिसका जवाब देना वाकई मुश्किल था.
ग्रिगोर अब सेमीफाइनल में रूस के वर्ल्ड नंबर-5 डैनिल मेदवेदेव का सामना करेंगे. दमदार फॉर्म में चल रहे मेडवेडेव ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका को 7-6 (8-6), 6-3, 3-6, 6-1 से हराया
पीठ में दर्द से परेशान रहे रोजर फेडरर
इस मैच के दौरान रोजर फेडरर कोर्ट में पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द से भी जूझते दिखे. मैच खत्म होने के बाद वे फौरन इलाज के लिए चले गए. 38 वर्षीय फेडरर ने कहा कि मैं इस हार के लिए चोट को दोष नहीं देना चाहूंगा क्योंकि ये करियर का हिस्सा है. मेरी हार की वजह मेरी चोट नहीं बल्कि दिमित्रोव का बेहतरीन खेल था. उन्होंने कहा कि ये ग्रिगोर दिमित्रोव का दिन था.
पहले सभी सात मुकाबले जीते रोजर
बता दें कि न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर ने पहला सेट 6-3 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन बाद में वे धीमे हो गए. चोट से जूझ रहे 38 वर्षीय फेडरर के पास युवा ग्रिगोर दिमित्रोव के शॉट्स का कोई जवाब नहीं था और वे आखिर में धीमे हो गए. गौरतलब है कि इससे पहले दोनों के बीच सात मुकाबले हुए थे जिसमें सभी मैचों में फेडरर ने जीत हासिल की थी.
उल्लेखनीय है कि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच चोट की वजह से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. अब रोजर भी हारकर बाहर हो गए. इस बीच विश्व रैंकिंग में दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे.