19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएस ओपन: क्वार्टर फाइनल हारने पर बोले रोजर फेडरर- दर्द कोई वजह नहीं, ग्रिगोर मुझसे बेहतर खेला

न्यूयॉर्क: यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोडर फेडरर बड़े उलटफेर का शिकार हो गए. बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ मैच में उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन बाद में अपना लय कायम नहीं रख पाए. इस दौरान उन्हें पीठ में दर्द की तकलीफ से जूझते […]

न्यूयॉर्क: यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोडर फेडरर बड़े उलटफेर का शिकार हो गए. बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ मैच में उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन बाद में अपना लय कायम नहीं रख पाए. इस दौरान उन्हें पीठ में दर्द की तकलीफ से जूझते हुए देखा गया.

क्वार्टर फाइनल में हारने का मलाल

अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में ग्रिगोर दिमित्रोव से हारने का रोजर फेडरर को मलाल है लेकिन पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द से जूझ रहे इस धुरंधर ने हार के लिये इसे जिम्मेदार नहीं ठहराया. पिछले सातों मुकाबलों में दिमित्रोव को हराने वाले फेडरर पहला और तीसरा सेट जीतने के बावजूद पांच सेटों का मुकाबला हार गए. पांच बार के अमेरिकी ओपन चैम्पियन को पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण आखिरी सेट से पहले मेडिकल टाइम आउट लेकर कोर्ट से बाहर भी गए.

चोट को नहीं ठहराया जिम्मेदार

इस बाबत उन्होंने कहा कि वह चोट के कारण नहीं हारे. उन्होंने कहा कि पूरे समय मुझे दर्द हो रहा था लेकिन इसके बावजूद मैं खेल पा रहा था. मैं इस वजह से नहीं आ हारा. फेडरर ने कहा कि आज का दिन ग्रिगोर का था. उन्होंने कहा मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा कि दर्द इतना भी नहीं था कि मैं कोर्ट छोड़ दूं. ग्रिगोर मुझसे बेहतर खेला. हार के बाद फेडरर ने कहा मुझे दुख है कि मैं अच्छी शुरूआत के बावजूद उस लय को कायम नहीं रख सका और एक मौका हाथ से निकल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें