बढ़त बनाने के बावजूद ओमान से हारा भारत

गुवाहाटी : कप्तान सुनील छेत्री के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद भारत को गुरुवार को यहां 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. दुनिया की 87वें नंबर की ओमान की टीम ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए राबिया अलावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 10:06 PM

गुवाहाटी : कप्तान सुनील छेत्री के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद भारत को गुरुवार को यहां 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.

दुनिया की 87वें नंबर की ओमान की टीम ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए राबिया अलावी अल मंधार (82वें और 89वें मिनट) के अंतिम आठ मिनट में दागे दो गोल की बदौलत जीत दर्ज की. इससे पहले मौजूदा सक्रिय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच दूसरे शीर्ष स्कोरर 35 साल के छेत्री की बदौलत भारत ने 24वें मिनट में बढ़त बनाई. छेत्री का यह 72वां अंतरराष्ट्रीय गोल है.

मंधार ने हालांकि 82वें मिनट में भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को छकाते हुए ओमान को बराबरी दिला दी. दुनिया की 103वें नंबर की टीम भारत को इसके बाद और निराशा का सामना करना पड़ा, जब मंधार ने 89वें मिनट में एक और गोल दागकर ओमान को 2-1 की बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई.

भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की और पहले हाफ में दबादबा बनाया जिसका फायदा उसे 24वें मिनट में छेत्री के गोल के रूप में मिला. हालांकि जब लग रहा था कि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रहेगी, जब मंधार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम पर बने दबाव का फायदा उठाते हुए दो गोल दागकर ओमान को जीत दिला दी.

Next Article

Exit mobile version