ग्लास्गो : भारतीय पुरुष हॉकी टीम जुझारू प्रदर्शन करने के बावजूद 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे ग्रुप मैच में विश्व चैंपियन और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार गयीं. अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो मिनट के भीतर दो गोल कर डाले और 3-0 से बढ़त बना ली. भारत ने पहले हाफ के 34वें मिनट में एक गोल किया.
दूसरे हाफ में भारत का डिफेंस मजबूत नजर आया और उन्होंने सिर्फ एक गोल गंवाया जबकि एक गोल किया भी. ऑस्ट्रेलिया के लिये क्रिस सिरियेलो (14वां मिनट, 49वां मिनट), साइमन ओर्चार्ड (16वां मिनट) और जैकब वेटन (26वां मिनट) ने गोल किये. भारत के लिए रुपिंदर पाल सिंह (34वां मिनट) और रमनदीप सिंह (48वां मिनट) ने गोल दागे. दो आसान जीत के बाद भारत के लिए यह असल परीक्षा थी.
कोच टैरी वाल्श की टीम ने उस टीम के खिलाफ खराब प्रदर्शन नहीं किया जिसने उसे चार साल पहले दिल्ली में इन्ही खेलों के फाइनल में 8-0 से हराया था. भारत ने शुरुआत अच्छी की और ऑस्ट्रेलियाई गोल पर कई हमले बोले. दूसरे हाफ में भारत ने भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बराबरी की टक्कर दी, लेकिन यह मैच का नतीजा बदलने के लिए काफी नहीं थी.