कनाडा की 19 वर्षीय बियांका ने जीता US ओपन का खिताब, 24वें ग्रैंड स्लैम से चूकी सेरेना विलियम्स

कनाडा की 19 साल की बियांका एंड्रीस्कू ने यूएस ओपन के महिला एकल के फाइनल मुकाबले को जीत कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही बियांका ने सेरेना विलियम्स के 24वें ग्रैंडस्लैम टाइटल की जीत पर पानी फेर दिया. एंड्रीस्कू ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल में 6-3, 7-5 से सेरेना को मात दी. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 8:59 AM

कनाडा की 19 साल की बियांका एंड्रीस्कू ने यूएस ओपन के महिला एकल के फाइनल मुकाबले को जीत कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही बियांका ने सेरेना विलियम्स के 24वें ग्रैंडस्लैम टाइटल की जीत पर पानी फेर दिया. एंड्रीस्कू ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल में 6-3, 7-5 से सेरेना को मात दी.

इसी के साथ वो टेनिस जगत में ग्रैंड स्लैम जीतने वाली कनाडा की पहली टेनिस प्लेयर बनीं. बियांका की जीत के बाद पूरे कनाडा में जश्न है. इसके साथ ही वह यूएस ओपन जीतने वालीं दूसरी टीनेजर भी बन गई हैं. उनसे पहले मारिया शारापोवा ने 2006 में यूएस ओपन सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया था. रूस की शारापोवा ने 2004 में 17 साल की उम्र में विंबलडन जीता था.

5वीं वरीयता वालीं बियांका पहली बार यूएस ओपन खेल रही थीं. पिछले साल वह क्वॉलिफाइंग के पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं.मैच जीतने के बाद बियांका ने कहा कि यह साल ऐसा रहा है मानो कोई सपना पूरा हो गया हो. कहा कि मैं बहुत ख़ुश हूं. इस पल के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. इस स्तर पर आकर महान खिलाड़ी सेरेना के खिलाफ खेलना गजब की बात है.

Next Article

Exit mobile version