22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Open 2019: मेदवेदेव को हराकर राफेल नडाल बने चैंपियन, जीता 19वां ग्रैंड स्लैम

न्यूयॉर्क. दुनिया के नंबर दो और स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन के फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव की चुनौती ध्वस्त की. तकरीबन पांच घंटे चले 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में नडाल ने वर्ल्ड नंबर-5 मेदवेदेव को हराकर चौथी बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया. अमेरिका ओपन टूर्नामेंट के […]

न्यूयॉर्क. दुनिया के नंबर दो और स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने यूएस ओपन के फाइनल में रूस के डैनिल मेदवेदेव की चुनौती ध्वस्त की. तकरीबन पांच घंटे चले 5 सेटों के मैराथन मुकाबले में नडाल ने वर्ल्ड नंबर-5 मेदवेदेव को हराकर चौथी बार यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया.
अमेरिका ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में नडाल ने 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मेदवेदेव को मात दी. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेदवेदेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया. यूएस ओपन का खिताब जीतकर नडाल भावुक नजर आए.
33 साल के नडाल ने 19वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया. नडाल अब अपने प्रतिद्वंद्वी 38 वर्षीय रोजर फेडरर से महज एक खिताब पीछे हैं. फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब के साथ शीर्ष पर हैं.

नडाल ने चौथी बार (2010, 2013, 2017, 2019) यूएस ओपन पर कब्जा किया है. इससे पहले उन्होंने 2017 में अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें