भारतीय पैरालंपिक समिति को बड़ा झटका, खेल मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर किया निलंबित
नयी दिल्ली: भारतीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने भारत की पैरालंपिक समिति (पीसीआई) को निलंबित कर दिया है. समिति पर आरोप है कि इसने आंतरिक सुशासन की परंपरा का उल्लंघन किया है. खेल मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पैरालंपिक समिति ने भारतीय राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 का उल्लंघन किया है. खेल […]
नयी दिल्ली: भारतीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने भारत की पैरालंपिक समिति (पीसीआई) को निलंबित कर दिया है. समिति पर आरोप है कि इसने आंतरिक सुशासन की परंपरा का उल्लंघन किया है. खेल मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पैरालंपिक समिति ने भारतीय राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 का उल्लंघन किया है.
Ministry of Youth Affairs and Sports: Under the given situation the govt is left with no choice but to suspend Paralympic Committee of India (PCI) in accordance with the provisions under Clause I (ix) and (x) of Annexure-III of National Sports Development Code of India, 2011. https://t.co/NThAWA5fvZ
— ANI (@ANI) September 10, 2019
खेल मंत्रालय का कहना है कि हालिया दिनों में जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा था. इसलिए भारतीय पैरालंपिक समिति को क्लॉज (ix) और राष्ट्रीय खेल के अनुबंध-III के प्रावधानों के अनुसार निलंबित कर दिया गया है.
पैरालंपिक समिति को बड़ा झटका
बता दें कि हाल के दिनों में भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है. शॉटपुट खिलाड़ी दीपा मलिक को हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. कुछ ही समय बाद जापान में टोक्यो ओलंंपिक का आयोजन होना है. इसको देखते हुए पैरालंपिक समिति के लिए ये बहुत बड़ा झटका माना जाएगा.