पांडा और लालटेन की शक्ल वाला बच्चा होगा बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2020 का शुभंकर
बीजिंग : मुस्कुराता पांडा और लाल रंग की लालटेन की शक्ल वाला बच्चा बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक के शुभंकर होगा. चीन की राजधानी में शुगैंग आइस हाकी एरेना में मंगलवार को एक समारोह में इन दोनों शुभंकर को सार्वजनिक किया गया. बीजिंग आयोजन समिति की वेबसाइट के अनुसार पांडा […]
बीजिंग : मुस्कुराता पांडा और लाल रंग की लालटेन की शक्ल वाला बच्चा बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक के शुभंकर होगा.
चीन की राजधानी में शुगैंग आइस हाकी एरेना में मंगलवार को एक समारोह में इन दोनों शुभंकर को सार्वजनिक किया गया. बीजिंग आयोजन समिति की वेबसाइट के अनुसार पांडा का नाम बिंग ड्वेन ड्वेन है और वह शीतकालीन ओलंपिक का शुभंकर है. उसके चेहरे पर रंगीन वृत हैं जो कि स्केटिंग ट्रैक और 5जी टेक्नोलोजी के प्रतीक है.
चीनी भाषा में बिंग का मतलब बर्फ होता है, जबकि ड्वेन ड्वेन का मतलब ईमानदारी, जीवंतता और स्वास्थ्य है. पैरालंपिक का शुभंकर पारंपरिक लाल लालटेन पर आधारित है जिसका नाम शुए रोन रोन है.