योगेश्वर, बबीता और गीतिका फाइनल में, तीन रजत पदक मिलना तय

ग्लास्गो: ओलंपिक कांस्य पदकधारी योगेश्वर दत्त सहित तीन भारतीय पहलवानों ने अपने वजन वर्गों के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर आज यहां राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के तीसरे और अंतिम दिन भारत के लिये कम से कम तीन रजत पदक पक्के कर दिये. योगेश्वर (पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल), गीतिका जाखड (महिला 63 किग्रा) और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 8:57 PM

ग्लास्गो: ओलंपिक कांस्य पदकधारी योगेश्वर दत्त सहित तीन भारतीय पहलवानों ने अपने वजन वर्गों के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर आज यहां राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के तीसरे और अंतिम दिन भारत के लिये कम से कम तीन रजत पदक पक्के कर दिये.

योगेश्वर (पुरुष 65 किग्रा फ्रीस्टाइल), गीतिका जाखड (महिला 63 किग्रा) और बबीता कुमारी (महिला 55 किग्रा) ने फाइनल में प्रवेश किया है जबकि पवन कुमार (पुरुष 86 किग्रा) कांस्य पदक के लिये खेलेंगे.

योगेश्वर ने पहले स्काटलैंड के एलेक्स ग्लादकोव को 4-0 से शिकस्त दी और अपने प्रतिद्वंद्वी की दोनों टांगों को पकडकर अंक जुटाये तथा शानदार स्टाइल से बाउट जीती.योगेश्वर ने इसके बाद क्वार्टरफाइनल में स्काटलैंड के पहलवान गैरेथ जोंस को इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पराजित किया. उन्होंने यही तकनीक लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिये इस्तेमाल की थी.

सेमीफाइनल में श्रीलंका के चामरा परेरा के खिलाफ भी योगेश्वर ने यही तकनीक इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन विपक्षी पहलवान इस भारतीय की ‘ट्रेडमार्क’ तकनीक से वाकिफ था और वह उनकी पकड से बाहर होने में सफल रहे. लेकिन योगेश्वर काफी चपल थे, उन्होंने अगली बार अपने प्रतिद्वंद्वी को बाहर नहीं निकलने दिया और फिर अपनी पसंदीदा तकनीक से दो मिनट तीन सेकेंड में जीत दर्ज की.

उन्होंने 10-0 अंक की बढत के बाद यह बाउट 5-0 से जीती.

Next Article

Exit mobile version