13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया,सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से में मुकाबला

ग्लास्गो: पहले हॉफ में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के बाद पूल में दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की […]

ग्लास्गो: पहले हॉफ में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के बाद पूल में दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड से होगी.

भारत के लिये ड्रैग फ्लिकर वी रघुनाथ और रुपिंदर पाल सिंह ने क्रमश: चौथे और आठवें मिनट में गोल दागा. वहीं रमनदीप सिंह ने 22वें मिनट में गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया. एस वी सुनील ने निकिन थिमैया से मिले पास पर 26वें मिनट में गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया. भारत के लिये पांचवां गोल मनप्रीत सिंह ने 58वें मिनट में आकाशदीप सिंह से मिले क्रास पर किया.

पहले हॉफ में चार गोल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी दूसरे हाफ में आत्ममुग्धता का शिकार हो गए जिससे दो गोल गंवा दिये. दक्षिण अफ्रीका के लिये टेन पेटन ने 42वें मिनट में गोल किया जबकि चार मिनट बाद आस्टिन स्मिथ ने ड्रैग फ्लिक से पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें