रांची : कनाडा के न्यू फाउंडलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ बेंचप्रेस प्रतियोगिता में दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर सरदार इंद्रजीत सिंह का रांची आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पहले से ही उनके चाहने वाले इंतजार में खड़े थे. इंद्रजीत सिंह जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले उनका स्वागत माला पहनाकर किया गया. उन्हें बुके देने वालों की लंबी कतार लग गयी.
गौरतलब हो 17 सितंबर को कॉमनवेल्थ में उन्होंने दो-दो पदक अपने नाम किया. वेटरन वर्ग में बेंचप्रेस इक्विप्ड में 140 किलोग्राम भार उठाकर इंद्रजीत सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, फिर अनइक्विप्ड वर्ग में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया.
इसे भी पढ़ें…