बिना राशन कार्ड वाले गरीबों का जरूरत पड़ने पर बनेगा गोल्डेन कार्ड : गुमला डीसी
।। जगरनाथ ।। गुमला : गुमला जिले में कई ऐसे गरीब जरूरतमंद लोग हैं, जिनका राशन कार्ड (लाल व पीला कार्ड) के अभाव में आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के तहत गोल्डेन कार्ड नहीं बन पा रहा है. ऐसे लोगों का विषम परिस्थिति में प्राथमिकता के तौर पर गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा. ताकि […]
।। जगरनाथ ।।
झारखंड राज्य में भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को लेकर वे बुधवार को प्रशासनिक विभागों के पदाधिकारियों के साथ प्रेसवार्ता कर रहे थे. उपायुक्त ने बताया कि विषम परिस्थिति में बीमारी से ग्रसित लोगों का प्राथमिकता के तौर पर गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा.
उपायुक्त ने बताया कि जिले भर में कुल आठ लाख 26 हजार लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है. जिसमें अब तक चार लाख से भी ज्यादा लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है, जबकि बाकी बचे लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है.
स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि वन यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा रहा है और इसके प्रति आमजनों में जागरूकता लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. ताकि आमजन वन यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें. वहीं प्लास्टिक के ऐसे सामग्री जिसे उपयोग करने के बाद फेक दिया जाता है. उसके प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है.
पूरे जिले भर से ऐसे प्लास्टिक को अभियान चलाकर एकत्रित किया जायेगा और उसे नजदीकी कलेक्शन सेंटर तक पहुंचाया जायेगा. जिसे पुनः रिसाईकिलिंग कर पथ निर्माण एवं सिमेंट प्लांट में उपयोग हेतु भेजा जायेगा.
इसके अलावा उपायुक्त ने भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में जिला प्रशासन द्वारा गुमला जिले में किये गये कार्यों सड़क व पुल, पेयजलापूर्ति, सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बिजली, आवास योजना, आपूर्ति विभाग, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, महिला स्वावलंबन एवं कौशल विकास, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, एक रूपये में निबंधन योजना, डेयरी व पशुपालन से संबंधित योजना, कृषि व भूमि संरक्षण से संबंधित योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन पेंशन योजना, समाज कल्याण, मत्स्य विभाग, कल्याण विभाग से संबंधित योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया. प्रेसवार्ता में प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार, उपविकास आयुक्त हरिकुमार केशरी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
* असंगठित कर्मकार मजदूरों का हो रहा निबंधन
25 सितंबर से दो अक्टूबर 2019 तक चलने वाले श्रम शक्ति अभियान पर चर्चा करते हुए बताया कि अभियान के तहत जिले के असंगठित कर्मकार मजदूरों का नि:शुल्क निबंधन किया जा रहा है. इसके लिए 25 सितंबर तक दो अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कैंप लगाकर मजदूरों का निबंधन किया जा रहा है. निबंधन कराने वाले मजदूरों को सरकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभान्वित किया जायेगा.
* राष्ट्रपति 29 को बिशुनपुर में
29 सितंबर को भारत देश के राष्ट्रपति बिशुनपुर प्रखंड आयेंगे. उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही है. वे बिशुनपुर में विकास भारती संस्था में आयेंगे. जहां वे संस्था द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करेंगे. इसके बाद लोगों को अपना आशीर्वचन देंगे.