Loading election data...

पूर्व हॉकी कप्‍तान संदीप सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त भाजपा में शामिल

नयी दिल्‍ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान संदीप सिंह और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सुभाष बराला की उपस्थिति में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की. भाजपा में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 4:48 PM

नयी दिल्‍ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान संदीप सिंह और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सुभाष बराला की उपस्थिति में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की.

भाजपा में शामिल होने के बाद भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने कहा- मैं राजनीति में शामिल हो गया हूं क्योंकि मैं पीएम मोदी से प्रभावित हूं. उनकी ईमानदारी ने मुझे पार्टी की ओर आकर्षित किया. पीएम और हरियाणा सीएम दोनों युवाओं के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. अगर पार्टी मुझे चुनाव लड़ने में सक्षम मानती है तो मैं जरूर लड़ूंगा.

गौरतलब हो ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त की भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर पहले से ही चल रही थी. खबर थी कि दत्त अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार बन सकते हैं.

हरियाणा के रहने वाले कुश्ती खिलाड़ी ने बुधवार को यहां राज्य भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की थी और उन्हें सूचित किया कि उन्होंने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया है. दत्त ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें 2013 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के किसी विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दी जा सकती है. यह उनका गृह जिला भी है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे.

Next Article

Exit mobile version