Loading election data...

हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर में 33 संभावित खिलाड़ियों को किया शामिल

बेंगलुरु : हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए सोमवार से यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में शुरू हो रहे जूनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को यहां 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया. खिलाड़ी 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में कोच बलजीत सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 4:09 PM

बेंगलुरु : हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए सोमवार से यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में शुरू हो रहे जूनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को यहां 33 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया.

खिलाड़ी 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में कोच बलजीत सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हिस्सा लेंगे. भारत को तीन दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसकी तीसरी टीम न्यूजीलैंड है. सैनी ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि ये मैच कड़े होंगे और यह खिलाड़ियों के अनुभव के लिहाज से अच्छा टूर्नामेंट होगा. हमारा लक्ष्य फिटनेस के स्तर में सुधार करना होगा जिसमें गति पर काफी ध्यान दिया जाएगा. टीम को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की तेजी की बराबरी करने की जरूरत है.

संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

गोलकीपर: रशनप्रीत कौर, खुशबू और एफ रामेंगमावी.

डिफेंडर: प्रियंका, सिमरन सिंह, मारिना लालरामगांकी, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, ज्योतिका कल्सी, सुमिता, अक्षता ढेकाले, ऊषा और प्रणीत कौर.

मिडफील्डर: बलजीत कौर, मारियाना कुजुर, किरण, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमिना कुजुर, वैष्णवी फाल्के, कविता बाग्डी, बलजिंदर कौर और सुषमा कुमारी.

फारवर्ड: मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, गुरमेल कौर, दीपिका लालरिंदिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, रुतुजा पिसल, संगीता कुमार, योगिता बोरा और अन्नु.

Next Article

Exit mobile version