श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के तेजी से मुख्यधारा में लौटने के संकेत मिल रहे हैं. इसकी अगुवाई वहां के नौजवान करते दिख रहे हैं चाहे वो युवक हों या युवतियां. घाटी के नौजवान ना केवल सेना में भर्ती होने के लिए आगे आ रहे हैं बल्कि खेलों में भाग लेने में भी रूचि दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नवरात्रि के खास मौके पर सामने आया है.
मिशन दोस्ती महा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता
दरअसल, जम्मू कश्मीर के कटरा में नवरात्रि के मौके पर मिशन दोस्ती महा दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस कुश्ती प्रतियोगिता की खास बात ये है कि इसमें पहली बार एक कश्मीरी महिला पहलवान भाग ले रही हैं. जम्मू कश्मीर की इस पहली महिला पहलवान का नाम नाहिदा नबी है. इनका मानना है कि युवतियों को बड़ी संख्या में खेलों में भाग लेना चाहिए.
Jammu & Kashmir: ‘Mission Dosti Maha Dangal' wrestling competition is being organised in Katra, as a part of nine-day-long Navratri festival. First Kashmiri woman grappler, Nahida Nabi (pic 3) is also participating the competition. (03.10.2019) pic.twitter.com/VjfJKZ4J4g
— ANI (@ANI) October 4, 2019
लड़कियों से खेलों में भाग लेने की अपील
नाहिदा नबी ने इस मौके पर कहा कि अगर सरकार मेरे लिए कुछ व्यवस्था कर देती है कि मैं लड़कियों की एक टीम को प्रशिक्षित कर सकती हूं. उन्होंने कहा कि, घाटी में लड़कियों को खेल का मूल्य पता नहीं है.
Nahida Nabi: If govt makes adjustments for me, I can coach a team which can participate in events. Girls here don't know value of sports. I'm appealing to PM Modi 'Beti padhao, beti bachao, beti ko badhao, aur beti ko pehelwan banao'. I appeal the youth to come in sports. (03.10) https://t.co/ODs0ZVlVpQ pic.twitter.com/Rt9iYYeBSu
— ANI (@ANI) October 4, 2019
नाहिदा नबी ने कहा कि, मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहती हूं कि वे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ, बेटी को बढ़ाओ और बेटी को पहलवान बनाओ’ के कार्यक्रम पर भी काम करें. नाहिदा नबी ने बड़ी संख्या में युवाओं से स्पोर्ट्स में भाग लेने का आह्वान किया.