नयी दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम दौरे से वापस लौट आई है. शुक्रवार देर रात टीम दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरी. भारतीय टीम ने अपने बेल्जियम दौरे में सभी पांच मैच जीते. शुरुआती मैंच में भारत ने बेल्जियम को 2-0 से हराया. अगल दो मैचों में भारतीय टीम ने स्पेन पर 6-1 और 5-1 से जीत दर्ज की. दौरे के समापन से पहले भारतीय हॉकी टीम ने दो और मैचों में जीत दर्ज की.
Delhi: Indian men's hockey team returns to India after Tour of Belgium. India won all five matches during the Tour, beating Belgium 2-0 in the opening match & registering 6-1 and 5-1 wins over Spain in the next two games, before finishing off their Tour with two more wins. pic.twitter.com/5AhI03d9WH
— ANI (@ANI) October 5, 2019
कप्तान ने मीडिया से की बातचीत
भारतीय टीम ने हाल के दिनों मेें अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. बेल्जियम दौरे से वापस आने के बाद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमने बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ खेला और जीत दर्ज की.
Manpreet Singh, Captain, men's hockey team: We played against Belgium & Spain and won. Our confidence level is up. It will help us in qualifying rounds for Olympics. Everyone gave their best performance in this Tour. We will now focus on the qualifying rounds, in November. https://t.co/vriqtNkMEB pic.twitter.com/KJHxhVKkMs
— ANI (@ANI) October 5, 2019
मनप्रीत सिंह ने कहा कि इस जीत की बदौलत हमारा आत्मविश्वास का स्तर काफी ऊपर है. उन्होंने कहा कि बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ किया गया शानदार प्रदर्शन हमें ओलंपिक के लिए होने वाले क्वालीफाइंग राउंड में काफी मदद करेगा.
मनप्रीत सिंह ने कहा कि इस टूर में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. अब टीम का ध्यान क्लावीफाइंग राउंड पर है जिसका आयोजन नवंबर में होने जा रहा है.