नयी दिल्ली : शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को अगले हफ्ते होने वाले डेनमार्क ओपन में भाग लेने के लिये वीजा मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने इसे सुलझाने के लिये विदेश मंत्रालय की मदद मांगी है.
डेनमार्क ओपन शीर्ष बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट है जो 15 से 20 अक्टूबर तक ओडेन्से में खेला जायेगा. साइना ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए ट्वीट किया, मेरे और मेरे ट्रेनर के लिये डेनमार्क जाने के लिये वीजा के संबंध में मेरा आपसे अनुरोध है. मुझे अगले हफ्ते ओडेन्से में टूर्नामेंट में खेलना है और अभी तक हमारे वीजा नहीं बने हैं. हमारे मैच अगले हफ्ते मंगलवार से शुरू हो रहे हैं.