विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी

कजान (रूस) : तसनीम मीर के अलावा इशान भटनागर और तनीशा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को यहां भारतीय चुनौती की अगुवाई करते हुए जीत दर्ज की. सतीश कुमार के और रम्या वेंकटेश की मिश्रित युगल जोड़ी भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही. तनीशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2019 1:13 AM

कजान (रूस) : तसनीम मीर के अलावा इशान भटनागर और तनीशा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को यहां भारतीय चुनौती की अगुवाई करते हुए जीत दर्ज की. सतीश कुमार के और रम्या वेंकटेश की मिश्रित युगल जोड़ी भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रही.

तनीशा और इशान की जोड़ी ने अपने अभियान की शुरुआत इटली की एनरिको बारोनी और शिआरा पास्सेरी की जोड़ी को 21-12 21-10 से हराकर की. महिला एकल में तसनीम ने फिनलैंड की तुली वासिक्कानीमि को 21-4 21-8 से शिकस्त दी.
अदिति भट्ट, तृषा हेगड़े और उन्नति बिष्ट भी महिला एकल के अंतिम 32 में पहुंचने में सफल रहीं. अदिति ने स्पेन की लौरा सोलिस को 21-16 21-10 से जबकि तृषा ने मलेशिया की झिंग यी तान को 21-13 21-12 से मात दी. उन्नति ने चेक गणराज्य की कैटरीना मिकेलोवा को 21-17 21-16 से हराया.
सतीश कुमार और राम्या वेंकटेश की मिश्रित युगल जोड़ी ने स्काटलैंड की जोशुआ अपिलिगा और राशेल सुगडेन की जोड़ी को 21-9 21-8 से हराया. मिश्रित युगल के एक अन्य मुकाबले में शंकर प्रसाद उदयकुमार और नफीसा सारा सिराज की भारतीय जोड़ी ने पहले गेम को गंवाने के बाद 16-21 21-12 21-18 से जीत हासिल की.

Next Article

Exit mobile version