मुंबई सिटी की निगाहें घरेलू चरण की शुरुआत जीत से करने पर

मुंबई : मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब गुरुवार को इंडियन सुपर लीग मैच में नयी टीम ओड़िशा एफसी से भिड़ेगा, जिसमें उसकी कोशिश घरेलू चरण की शुरुआत जीत से करने की होगी. मुंबई सिटी एफसी ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से उसने एक में जीत हासिल की है, जबकि चेन्नइयन एफसी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 10:42 AM

मुंबई : मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब गुरुवार को इंडियन सुपर लीग मैच में नयी टीम ओड़िशा एफसी से भिड़ेगा, जिसमें उसकी कोशिश घरेलू चरण की शुरुआत जीत से करने की होगी. मुंबई सिटी एफसी ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से उसने एक में जीत हासिल की है, जबकि चेन्नइयन एफसी के खिलाफ चेन्नई में पिछले रविवार को हुआ मुकाबला ड्रा रहा.

मुंबई ने कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से शिकस्त दी. अब मेजबान टीम गुरुवार को जीत से और अंक अपनी झोली में डालना चाहेगी. कोच जोर्गे कोस्टा की टीम अपने स्टार फॉरवर्ड सेनेगल के मोदोऊ सोगोऊ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, जो पिछले सत्र में उनके सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे.

वहीं ओड़िशा ने भी दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है. टीम भी पहली जीत पर निगाह लगाये होगी, जिसके लिए उसे सोगोऊ को गोल करने से रोकना होगा.

Next Article

Exit mobile version