मुक्केबाजी ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट : थापा समेत तीन भारतीय फाइनल में, चार को कांस्य

तोक्यो : शिव थापा (63 किलो), पूजा रानी (75 किलो) और आशीष (69 किलो) ओलंपिक मुक्केबाजी टेस्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए, लेकिन चार अन्य भारतीयों को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में सुबह के सत्र में चार बार के एशियाई पदक विजेता थापा ने जापान के देइसुके नारिमत्सू को बंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 8:09 PM

तोक्यो : शिव थापा (63 किलो), पूजा रानी (75 किलो) और आशीष (69 किलो) ओलंपिक मुक्केबाजी टेस्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए, लेकिन चार अन्य भारतीयों को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

सेमीफाइनल में सुबह के सत्र में चार बार के एशियाई पदक विजेता थापा ने जापान के देइसुके नारिमत्सू को बंटे हुए फैसले पर हराया. एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता रानी ने ब्राजील की बीटरिज सोरेस को हराया. रानी ने इस साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.

भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा, शिव और पूजा ने कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज की. दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा. शाम के सत्र में आशीष (69 किलो) ने जापान के हिरोकी किंज्यो को हराकर फाइनल में जगह बनाई. पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता सुमित सांगवान (91 किलो) और वालिमपुइया (75 किलो) को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य से ही संतोष करना पड़ा.

ये सभी मुक्केबाज बिना लड़े सेमीफाइनल में पहुंचे थे, क्योंकि उनके भारवर्ग में प्रतियोगी कम थे. जरीन को जापान की सना कावानो ने हराया, जबकि वालिमपुइया को स्थानीय मुक्केबाज युइतो मोरिवाकी ने मात दी. सांगवान को कजाखस्तान के एबेक ओरलबे ने हराया, जबकि सिमरनजीत को भी कजाखस्तान की रिम्मा वोलोसेंको ने परास्त किया.

Next Article

Exit mobile version