मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मिलेगा बीमा सुरक्षा

भोपाल : मध्य प्रदेश के खेल विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को बीमा सुरक्षा मुहैया करने का फैसला किया है. राज्य के खेल संचालक डॉ. एस.एल. थाउसेन ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की विभागीय खेल अकादमियों के खिलाड़ियों की तर्ज पर राज्य के सभी खेल संघों एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 4:20 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश के खेल विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को बीमा सुरक्षा मुहैया करने का फैसला किया है.

राज्य के खेल संचालक डॉ. एस.एल. थाउसेन ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की विभागीय खेल अकादमियों के खिलाड़ियों की तर्ज पर राज्य के सभी खेल संघों एवं महासंघों से राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी जल्द ही चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसी का लाभ मुहैया कराएगी.

थाउसेन ने कहा, अकादमी के खिलाड़ियों की तरह प्रदेश के प्रतिभावान राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी चिकित्सा/दुर्घटना बीमा पॉलिसी का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतियोगिता या अभ्यास के दौरान चोटिल हो जाते हैं अथवा दुर्घटनावश अप्रिय स्थिति निर्मित की स्थिति में खिलाड़ियों / अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने की दशा में उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती है, जिससे असमय ही प्रतिभा का दमन हो जाता है.

थाउसेन इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चिकित्सा, दुर्घटना एवं जीवन बीमा कराये जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए खेल संघों एवं महासंघों से राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है ताकि उन्हें भी इस योजना का शीघ्र लाभ दिलाया जा सके.

इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश खेल अकादमियों के 822 खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य है. मध्य प्रदेश खेल विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी की पहल पर प्रदेश की विभागीय खेल अकादमियों के 822 खिलाड़ियों को वर्तमान में चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी चिकित्सा बीमा के अंतर्गत देश के चुनिंदा अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल में अपना बेहतर ईलाज करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें दो लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गई है. अधिकारी ने बताया कि इसी तरह, खिलाड़ी का पांच लाख रुपये का जीवन बीमा भी कराया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी जीवन बीमा में शामिल किया गया है. अधिकारी ने दावा किया, अब मध्यप्रदेश, खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.मालूम हो कि 14 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में ध्यानचंद ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेलने जा रहे हॉकी के चार राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उस समय मौत हो गई थी जब उनकी कार यहां एक पेड़ से टकराकर उलट गई थी. इस हादसे में तीन अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ी घायल भी हुए थे.

सूत्रों के अनुसार इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने राज्य के सभी खेल संघों एवं फेडरेशनों से राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा पॉलिसी का लाभ मुहैया कराने के निर्देश दिये थे.

Next Article

Exit mobile version