ऑस्ट्रेलिया से हार हॉकी में भारत को रजत से करना पड़ा संतोष
ग्लास्गो : भारत की पुरुष हॉकी टीम को लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4-0 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए राहत की बात यही है कि उसने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल की तुलना में […]
ग्लास्गो : भारत की पुरुष हॉकी टीम को लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4-0 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए राहत की बात यही है कि उसने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल की तुलना में इस बार चार गोल कम खाये.
तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था. इस बार भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बिल्कुल नहीं टिक सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों हाफ में 2-2 गोल किये. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले तीन गोल सी सिरिएलो ने पेनल्टी कॉर्नर पर किये. उन्होंने 13वें मिनट, 29वें मिनट और 48वें मिनट में पनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथा और आखिरी गोल ई ओकेनडेन ने किया. ऑस्ट्रेलिया को मैच में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने तीनों पर गोल किये. भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उस पर गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी.