कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स:ग्लास्गो 2014 का भव्य समापन,टॉप पर इंग्‍लैंड,भारत पांचवें स्‍थान पर

ग्लास्गो: 20वें राष्ट्रमंडल खेल का कल यहां रंगारंग समापन हुआ. गायिका काइली मिनोग सहित कई सितारों ने समापन समारोह में अपना जलवा बिखेरा. इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन भी मौजूद थे. अर्ल ऑफ वेसेक्स और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के उप संरक्षक प्रिंस एडवर्ड ने राष्ट्रमंडल के प्रमुख के प्रतिनिधि के रुप में ग्लास्गो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 7:08 AM

ग्लास्गो: 20वें राष्ट्रमंडल खेल का कल यहां रंगारंग समापन हुआ. गायिका काइली मिनोग सहित कई सितारों ने समापन समारोह में अपना जलवा बिखेरा. इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन भी मौजूद थे. अर्ल ऑफ वेसेक्स और राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के उप संरक्षक प्रिंस एडवर्ड ने राष्ट्रमंडल के प्रमुख के प्रतिनिधि के रुप में ग्लास्गो 2014 के समापन की घोषणा की. इसके साथ ही स्काटलैंड की मेजबानी में हुए इस सबसे बडे खेल महाकुंभ का भी समापन हो गया.

प्रिंस एडवर्ड ने कहा, प्रत्येक चार साल में ये खेल हमारे राष्ट्रमंडल को जीवंत बना देते हैं. मैं सभी देशों और प्रदेशों के पुरुष और महिला खिलाडियों से अपील करता हूं कि वे चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के लिये फिर से एकजुट हों. तब तक मैं राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के नाम पर ग्लास्गो 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के समापन की घोषणा करता हूं. ग्लास्गो में बादलों से घिरी रात में रंगीन आतिशबाजी 23 जुलाई से शुरु होकर 11 दिन तक चले खेल महाकुंभ के समाप्त होने का संकेत था जिसमें कभी ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहे 71 देशों के 4929 खिलाडियों ने भाग लिया.

खचाखच भरे हैम्पडेन पार्क नेशनल स्टेडियम में 2000 से अधिक स्वयंसेवकों ने कई स्काटिश गायकों के साथ सुर मिलाये और नृत्य किया. लेजर लाइट और साउंड शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. समापन समारोह का जिम्मा इस तरह के कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने में माहिर जैक मोर्टन वर्ल्डवाइड ने संभाला था.

खिलाडी कार्यक्रम शुरु होने से पहले मैदान पर पहुंच गये थे और पूरे डेढ घंटे के कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित रहे. इनमें से कई ने समारोह के हर पल का लुत्फ उठाया. भारतीय दल ने भी समापन समारोह में हिस्सा लिया जिसकी ध्वज वाहक महिला चक्का फेंक में रजत पदक जीतने वाली सीमा पूनिया थी. भारतीय दल ने ट्रैक सूट पहना हुआ था.

सीजीएफ के प्रमुख प्रिंस इमरान ने ग्लास्गो 2014 को अब तक सर्वश्रेष्ठ खेल करार दिया. उन्होंने दर्शकों की तालियों की गडगडाहट के बीच कहा, स्काटलैंड और ग्लास्गो आपने वास्तव में सर्वश्रेष्ठ खेलों का आयोजन किया. हमने शानदार संगठन के सहयोग से बेहतरीन खेल देखे. वेल्स की पांच रजत पदक जीतने वाली लयबद्ध जिम्नास्ट फ्रांसेस्का जोन्स को ग्लास्गो खेलों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. सीजीएफ प्रमुख प्रिंस इमरान ने उन्हें डेविड डिक्सन पुरस्कार दिया.

ऑस्ट्रेलियाई मिनोग का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट को बैटन का हस्तांतरण का प्रतीक था. गोल्ड कोस्ट में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का 4 से 15 अप्रैल 2018 के बीच आयोजन किया जाएगा. समारोह, जिसका शीर्षक आल बैक टु अवर्स था, की शुरुआत स्काटिश गायिका और अभिनेत्री लुलु के तारे जैसे दिखने वाले मंच पर आने से हुई. उनके साथ ढेर सारे टैंट भी थे और अचानक ही उन टैंट से खिलाडी बाहर आने लगे.

ग्लास्गो के पाप बैंड डीकन ब्लू ने अपने मशहूर गाने डिग्निटी से सबका मन मोहा जिसमें एक सामान्य व्यक्ति, मजदूर की कहानी है. ग्लास्गो के मजदूरों को इसके जरिये सम्मान दिया गया. इनमें से 220 मजदूरों ने स्टेडियम में प्रवेश किया. उनके हाथ में बैनर था जिस पर लिखा था, चमकते रहो ग्लास्गो. इस बीच डीकन ब्लू के मुख्य गायक रिकी रोस दर्शकों से उनका साथ देने का आह्वान करते रहे.

स्काटिश अग्नि एवं बचाव सेवा के वाहनों के बेडे ने दूसरे गेट से प्रवेश किया. इनमें से एक वाहन पर ग्लास्गो 2014 का शुभंकर क्लाइड भी था. इसके बाद ग्लास्गो राक बैंड प्राइड्स ने मसीहा गीत से समां बांधा. बेहतरीन तरीके से कोरियोग्राफ किये गये इस कार्यक्रम में इसके बाद प्रोटोकाल के अनुरुप मौजूद गणमान्य लोगों ने अपना भाषण दिया. रायल एडिनबर्ग मिलिटरी टैटू ने वाइ हंड्रेड पाइपर्स और फिर द ब्लडी फील्ड्स ऑफ फ्लैंडर्स को बजाते हुए स्टेडियम में प्रवेश किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष लार्ड केलविन स्मिथ केटी और सीजीएफ प्रमुख प्रिंस इमरान ने अपने भाषण दिये.

करेन मैथरसन जब राबर्ट बर्न्स का गीत द फोंड किस को आवाज दे रहे थे तब ट्राई फोर्स मिलटरी पार्टी के दो सदस्यों ने राष्ट्रमंडल खेलों के ध्वज को उतारा. ग्लास्गो 2014 के प्रतिनिधियों ने ध्वज को वापस सीजीएफ को दिया जिसने इसे गोल्ड कोस्ट के प्रतिनिधियों को सौंपा. इसके बाद महारानी एलिजाबेथ द्धितीय और प्रिंस फिलिप ड्यूक आफ एडिनबर्ग के तीसरे पुत्र अर्ल आफ वेसेक्स ने रंगीन आतिशबाजी के बीच 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों के समापन की घोषणा की.

राक कन्सर्ट जैसी पार्टी चलती रही. मिनोग अपने सात गीतों पर एक के बाद एक प्रस्तुति देती रही. इसकी शुरुआत उन्होंने लुक से की जिसमें खूबसूरत प्रेम कहानी के दृश्यों को दिखाकर चार चांद लगाये गये. स्टैंड अप कामेडियन डेस क्लार्क ने टीम स्काटलैंड के स्कोटी डॉग हामिश के साथ एक टैंट से निकलकर मंच पर मिनोग का परिचय कराया. इसके बाद स्काटलैंड के मशहूर गायक और गीतकार डगी मैकलीन ने समां बांधा. आखिर में आतिशबाजी के साथ रंगारंग समारोह का समापन हुआ.

Next Article

Exit mobile version