कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स:28 वर्षों में पहली बार शीर्ष पर पहुंचा इंग्लैंड

ग्लास्गो : इंग्लैंड 28 वर्षों में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा है. इंग्लैंड ने शुरुआत में ही सुनिश्चित कर दिया था कि वह 1986 के बाद पदक तालिका में पहली बार शीर्ष पर रहेगा. बारिश से प्रभावित आखिरी दिन केवल 11 स्वर्ण पदकों का फैसला होना था तथा लिजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 9:13 AM

ग्लास्गो : इंग्लैंड 28 वर्षों में पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा है. इंग्लैंड ने शुरुआत में ही सुनिश्चित कर दिया था कि वह 1986 के बाद पदक तालिका में पहली बार शीर्ष पर रहेगा. बारिश से प्रभावित आखिरी दिन केवल 11 स्वर्ण पदकों का फैसला होना था तथा लिजी आर्मिस्टीड ने महिला साईकिलिंग रोड रेस में इंग्लैंड को एक और सोने का तमगा दिलाया.

आर्मिस्टीड ने बाद में कहा, मैं अब खुद को चैंपियन कह सकती हूं. यह खास है जिसका मैं हमेशा सपना देखा करती थी. वेल्स के राइडर गेरेंट थामस ने पुरुषों की 168 किमी रोड रेस में स्वर्ण पदक जीता. ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष हॉकी के फाइनल में भारत को 4-0 से हराकर स्वर्ण जीता. नेटबाल में उसकी टीम न्यूजीलैंड से 58-40 से बदला चुकता करने में सफल रही जिसने चार साल पहले दिल्ली में उसे हराया था.

इंग्लैंड ने 58 स्वर्ण, 59 रजत और 57 कांस्य पदक सहित कुल 174 पदक जीते. ऑस्ट्रेलिया 49 स्वर्ण सहित 137 पदक लेकर दूसरे, कनाडा 31 स्वर्ण सहित 82 पदक लेकर तीसरे, मेजबान स्काटलैंड 19 स्वर्ण सहित 53 पदक लेकर चौथे स्थान पर रहा. भारत ने 64 पदक जीते जिसमें 15 स्वर्ण शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version