बर्न: स्विटजरलैंड के 38 वर्षीय टेनिस स्टार रोजर फेडरर के सम्मान में उनका देश स्मृति सिक्का जारी करने जा रहा है. जीते-जी ऐसा सम्मान पाने वाले रोजर फेडरर पहले नागरिक होंगे. अपने टेनिस करियर में 20 ग्रैंडस्लेम खिताब जीतने वाले फेडरर को इससे सम्मानित किए जाने की घोषणा स्विटजरलैंड की संघीय टकसाल ने किया है.
Tennis ace Roger Federer all set to become the first living person in Switzerland to have a coin minted in his honour
Read @ANI story | https://t.co/thOdSPdmK8 pic.twitter.com/NLMmIVd0el
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2019
सम्मानित होने वाले पहले जीवित व्यक्ति
स्विटरजरलैंड की संघीय टकसाल स्वीसमिंट ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल जनवरी में टेनिस स्टार रोजर फेडरर के सम्मान में 20 स्वीस फ्रैंक की स्मृति मुद्रा जारी की जाएगी. स्वीसमिंट ने साथ में ये भी कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक जीवित व्यक्ति के नाम पर सिक्का जारी करके उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.
रोजर फेडरर ने इससे संबंधित एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, स्विटरजरलैंड और स्वीसमिंट को धन्यवाद ये सम्मान देने के लिए.
https://twitter.com/rogerfederer/status/1201455063941566464?ref_src=twsrc%5Etfw
तीसरे नंबर पर किया इस साल का अंत
अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लेम खिताब जीत चुके स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस साल का अंत वर्ल्ड एटीपी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर करते हुए किया है. ये उनके करियर में पंद्रहवीं बार है जब उन्होंने साल का अंत एटीपी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर किया है. 38 साल की उम्र में ऐसा करने वाले वो दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं. हाल ही में विबलंडन ने खिताबी मुकाबले में उन्होंने नोवाक जोकोविच के साथ मैराथन मुकाबला खेला था.
मैराथन इसलिए क्योंकि ये इतिहास का सबसे लंबा खिताबी मुकाबला था. हालांकि फेडरर को इसमें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने जीत हासिल करते हुए फ्रेंच ओपन ने सेमी-फाइनल में जगह बनाई थी.