कतर विश्व कप फुटबॉल-2022 : जहां होगा फाइनल मैच, उसके निर्माण में जुटे भारतीय मजदूर, जैसे-तैसे रहने को मजबूर
कतर विश्व कप फुटबॉल-2022 को लेकर स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. विश्व कप का फाइनल अल लुसेल स्टेडियम में होगा. यहां पर निर्माण कार्य की जिम्मेदारी बड़ी संख्या में भारतीय मजदूरों के हाथ में हैं. मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार फीफा विश्व कप को लेकर यहां चल रहे निर्माण कार्य […]
कतर विश्व कप फुटबॉल-2022 को लेकर स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. विश्व कप का फाइनल अल लुसेल स्टेडियम में होगा. यहां पर निर्माण कार्य की जिम्मेदारी बड़ी संख्या में भारतीय मजदूरों के हाथ में हैं. मानवाधिकार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार फीफा विश्व कप को लेकर यहां चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की स्थिति बेहतर नहीं हैं.
वह जैसे-तैसे रहने को मजबूर हैं. मानवाधिकार संगठन ने मजदूरों के कैंप की जांच की, तो पाया कि सोने के लिए जहां छोटा सा बेड मिला है, वहीं पर सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा नहीं हैं. मजदूरों को छुट्टी वाले दिन भी काम करना पड़ता है. भारतीयों के अलावा पाकिस्तान और तुर्की के मजदूर भी निर्माण कार्य में लगे हुए हैं.
मानवाधिकार संगठन ने जतायी आपत्ति
385 भारतीय, बांग्लादेशी और नेपाली मजदूरों की मौत हो गयी है अब तक निर्माण कार्य में
55 हजार के आसपास वेतन है मजदूरों का प्रति महीना
06 गुने ढाई फीट के बेड पर मजदूर सोने को हैं मजबूर