12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन से हटे मर्रे

लंदन : ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे चोट के कारण अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन से हट गए हैं. स्काटलैंड के 32 साल के मर्रे को पिछले महीने डेविस कप में ब्रिटेन की ओर से खेलते हुए कूल्हे के आसपास के क्षेत्र में चोट लगी थी. मर्रे ने […]

लंदन : ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे चोट के कारण अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन से हट गए हैं. स्काटलैंड के 32 साल के मर्रे को पिछले महीने डेविस कप में ब्रिटेन की ओर से खेलते हुए कूल्हे के आसपास के क्षेत्र में चोट लगी थी.

मर्रे ने शनिवार को कहा, शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की थी और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है.उन्होंने कहा, इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद मुझे दोबारा खेलने का यकीन नहीं था. यही कारण है कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर रोमांचित था. यही वजह है कि मैं और अधिक निराश हूं.

मर्रे ने कहा, दुर्भाग्य से हाल में मुझे चोट लगी और एहतियात के तौर पर कोर्ट पर दोबारा उतरने से पहले मुझे इस पर काम करना होगा. इस साल जनवरी में ऑपरेशन के बाद मरे को उम्मीद थी कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन के साथ वापसी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें