फुटबॉल के मैदान में हादसा, मैच के दौरान फुटबॉलर की मौत

मलप्पुरम (केरल) : मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके फुटबॉलर धनराजन राधाकृष्णन की केरल के पेरिनतालमन्ना में फुटबॉल मैच खेलने के दौरान मौत हो गई. धनराजन को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा. एफसी पेरिनतालमन्ना की ओर से रविवार शाम सस्था मेडिकल्स एफसी त्रिसूर के खिलाफ ‘सेवन ए साइड’ मैच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 10:10 PM

मलप्पुरम (केरल) : मोहन बागान और ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके फुटबॉलर धनराजन राधाकृष्णन की केरल के पेरिनतालमन्ना में फुटबॉल मैच खेलने के दौरान मौत हो गई.

धनराजन को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा. एफसी पेरिनतालमन्ना की ओर से रविवार शाम सस्था मेडिकल्स एफसी त्रिसूर के खिलाफ ‘सेवन ए साइड’ मैच में खेल रहे डिफेंडर धनराजन मैच के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें तुरंत समीप के अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल सूत्रों के अनुसार रात 10 बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया. मैच के 27वें मिनट में धनराजन बेहोश होकर गिरे. इससे पहले उन्होंने अपना बायां हाथ उठाकर इशारा किया. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने धनराज की मौत पर शोक जताया है. वह संतोष ट्रॉफी में बंगाल की ओर से भी खेले.

Next Article

Exit mobile version