ओलंपिक में पहली बार खिलाड़ियों के लिये ‘कार्डबोर्ड” के बेड

तोक्यो : इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिये एथलीट गांव में खिलाड़ियों के बेड का निर्माण मजबूत ‘कार्डबोर्ड’ से किया जायेगा. एथलीट गांव के महाप्रबंधक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिये जानकारी दी, ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा, ये लकड़ी के बेड की तुलना में काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 3:57 PM

तोक्यो : इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिये एथलीट गांव में खिलाड़ियों के बेड का निर्माण मजबूत ‘कार्डबोर्ड’ से किया जायेगा. एथलीट गांव के महाप्रबंधक ताकाशी किटाजिमा ने दुभाषिये के जरिये जानकारी दी, ये बेड 200 किलो तक का बोझ उठा सकते हैं.

उन्होंने कहा, ये लकड़ी के बेड की तुलना में काफी मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से ओलंपिक में भाग लेने वाला कोई भी एथलीट 440 पाउंड (लगभग 200 किलो) वजन का नहीं होगा. ताकाशी ने कहा, अगर आप इन पर कूदोगे तो निश्चित रूप से लकड़ी और कार्डबोर्ड दोनों ही टूट सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version