तीरंदाज दीपिका की नजर विश्व कप फाइनल पर
कोलकाता : तीरंदाजी विश्व कप के आखिरी चरण में महिला रिकर्व वर्ग में शीर्ष वरीयता पाने वाली भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की नजरें अब विश्व कप फाइनल में जगह बनाने पर है, जिसमें वह पहले तीन रजत पदक जीत चुकी है. दीपिका ने पोलैंड के रोक्लो में चल रहे विश्व कप के चौथे चरण में […]
कोलकाता : तीरंदाजी विश्व कप के आखिरी चरण में महिला रिकर्व वर्ग में शीर्ष वरीयता पाने वाली भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की नजरें अब विश्व कप फाइनल में जगह बनाने पर है, जिसमें वह पहले तीन रजत पदक जीत चुकी है. दीपिका ने पोलैंड के रोक्लो में चल रहे विश्व कप के चौथे चरण में क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बाद फीटा की वेबसाइट पर कहा (मैं अगर लुसाने नहीं जा सकी, तो शायद थोड़ा दुख होगा. उसने कहा) मैं फाइनल्स खेलना और जीतना चाहती हूं. दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता दीपिका को लुसाने में पांच से सात सितंबर तक होनेवाले आखिरी टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए स्वर्ण जीतना होगा.
मेडेलिन विश्व कप चरण में जीरो रैंकिंग अंक पर रहने के बाद दीपिका को शंघाई और अंताल्या में हुए टूर्नामेंटों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी थी. उसने अपने पुराने कोच धर्मेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में अभ्यास शुरू किया और टाटा तीरंदाजी अकादमी लौटी, जिसका उसे फायदा मिला. उन्होंने कहा, मैं नये ढांचे में अभ्यास कर रही हूं. पिछले साल मेरा आत्मविश्वास खो दिया था और मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन मैंने अपेक्षा के अनुरूप खेला.