Khelo India : प्रधानमंत्री ने किया खेलो इंडिया का आगाज, कहा – गरीब परिवार और छोटे शहर के बच्चे तोड़ रहे रिकार्ड
कटक :First Khelo India University Games started in Indiaप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पहले खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का उदघाटन किया. देश भर के 159 विश्वविद्यालयों के 3400 से अधिक खिलाड़ी 17 खेलों में अपना भाग्य आजमाएंगे. इन खेलों में रग्बी भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस सुविधा के जरिये खेलों के […]
कटक :First Khelo India University Games started in Indiaप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पहले खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का उदघाटन किया. देश भर के 159 विश्वविद्यालयों के 3400 से अधिक खिलाड़ी 17 खेलों में अपना भाग्य आजमाएंगे. इन खेलों में रग्बी भी शामिल है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस सुविधा के जरिये खेलों के शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने इसे भारतीय खेलों के लिये ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, यह देश की खेल क्रांति में अगला कदम साबित होंगे. मोदी ने कहा, आज ओडिशा में नया इतिहास बना है.
PM Modi while addressing the opening ceremony of Khelo India University Games,through video conferencing: Today, the first ever Khelo India University Games is going to start in Odisha. It's not just remarkable for the history of Indian sports, but also significant for its future pic.twitter.com/9RpXj9fXC9
— ANI (@ANI) February 22, 2020