दीपिका फिर बनी गोल्डन गर्ल,लगाया स्वर्ण पर निशाना
नयी दिल्ली : दीपिका कुमारी की अगुवाई में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने पोलैंड के रोक्लो में तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में रविवार को मैक्सिको को हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया. लेकिन, पुरुष टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इसके अलावा भारत ने रिकर्व में दो कांस्य पदक भी […]
नयी दिल्ली : दीपिका कुमारी की अगुवाई में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने पोलैंड के रोक्लो में तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में रविवार को मैक्सिको को हरा कर स्वर्ण पदक जीत लिया. लेकिन, पुरुष टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इसके अलावा भारत ने रिकर्व में दो कांस्य पदक भी जीते. मैच की स्टार दीपिका ने एक स्वर्ण और दो कांस्य समेत कुल तीन पदक जीते. उन्होंने महिलाओं के एकल में भी कांस्य जीता. मिश्रित युगल में जयंत तालुकदार के साथ मिल कर एक और कांस्य जीता.
दीपिका, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी मांझी की भारतीय टीम ने फाइनल में मैक्सिको को 6-0 से हराया. 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतनेवाली दीपिका ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने पांच बार 10 प्वाइंट बनाये. इसमें तीन बार दीपिका ने सटीक निशाना साधा. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, मैच बहुत कठिन नहीं था. उम्मीद है कि हमारी टीम एशियन गेम्स में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगी और स्वर्ण पदक जीतेगी. उन्होंने कहा, ह्यपरिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं थीं, लेकिन हमने कड़ी मेहनत की. स्वर्ण पदक जीतने के बाद हमारी टीम का मनोबल काफी ऊंचा है. हमने अभी से दक्षिण कोरिया में होनेवाले एशियन गेम्स की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार और अतनु दास की पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में मैक्सिको से 3-5 से हार गयी. अभिषेक वर्मा और पुर्वासा ने शनिवार को कंपाउंड के मिश्रित युगल में रजत जीता था. भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने तीरंदाजी टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के बधाई दी और उम्मीद जतायी कि खिलाड़ी आगामी एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. ज्ञात हो कि 17वां एशियन गेम्स का आयोजन दक्षिण कोरिया के इंचियोन में 19 सितंबर से चार अक्तूबर के बीच होगा.