द्रोणाचार्य पुरस्कार:पांच नामों की सिफारिश

नयी दिल्ली : मुक्केबाजी कोच जी मनोहरन, रोइंग के जोस जैकब और कुश्ती के महावीर प्रसाद उन पांच लोगों में शामिल हैं, जिनके नाम की सिफारिश इस साल के द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए सोमवार को चयन पैनल ने की है. इस पैनल के अध्यक्ष विश्व विजेता हॉकी कप्तान अजितपाल सिंह हैं. एथलेटिक्स कोच एन लिंगप्पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 7:04 AM

नयी दिल्ली : मुक्केबाजी कोच जी मनोहरन, रोइंग के जोस जैकब और कुश्ती के महावीर प्रसाद उन पांच लोगों में शामिल हैं, जिनके नाम की सिफारिश इस साल के द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिए सोमवार को चयन पैनल ने की है. इस पैनल के अध्यक्ष विश्व विजेता हॉकी कप्तान अजितपाल सिंह हैं.

एथलेटिक्स कोच एन लिंगप्पा और जूडो के गुरचरण सिंह गोगी के नाम की सिफारिश भी की गयी है. महावीर को मौजूदा प्रदर्शन (2010-2013) के आधार पर चुना गया है, जबकि अन्य चार को लाइफटाइम अचीवमेंट वर्ग में शामिल किया गया है. इस सर्वोच्च सम्मान के लिए इस साल पांच नामों की सिफारिश करने का फैसला किया, जिसमें मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, कुश्ती, रोइंग और जूडो का एक-एक कोच शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version