साइ में कोचों की कमी : केंद्र
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में सदस्यों की इन चिंताओं से सहमति जतायी कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में विभिन्न खेलों के कोचों (प्रशिक्षकों) की कमी है. खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि साइ में कोचों की कुल अनुमोदित संख्या 1524 है. इस समय साइ में नियमित कोचों की संख्या […]
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में सदस्यों की इन चिंताओं से सहमति जतायी कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) में विभिन्न खेलों के कोचों (प्रशिक्षकों) की कमी है. खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि साइ में कोचों की कुल अनुमोदित संख्या 1524 है.
इस समय साइ में नियमित कोचों की संख्या 1148 है और 376 पद खाली पड़े हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में साइ ने सहायक कोचों के 200 पदों के लिए विज्ञापन दिया था और निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार 163 सहायक कोचों की नियुक्ति की गयी है. एथलेटिक्स में 18, हॉकी में 10, तैराकी में पांच, बॉक्सिंग में 37, ताइक्वांडो में 20 और कुश्ती में 10 कोचों सहित कुल 163 सहायक कोच नियुक्त किये गये हैं.