पुरुष टीम ने ड्रॉ खेला, महिलाएं हारीं
ट्रोम्सो : भारतीय पुरुष टीम को 41वें शतरंज ओलिंपियाड के नौवें दौर में अर्जेटीना ने सभी चार बोर्ड पर बराबरी पर रोका, जबकि महिला टीम को यूक्रेन के हाथों 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा.शानदार फॉर्म में चल रहे एसपी सेतुरमन ने दूसरे बोर्ड पर सैंड्रो मारेको के खिलाफ जीत की स्थिति में होने […]
ट्रोम्सो : भारतीय पुरुष टीम को 41वें शतरंज ओलिंपियाड के नौवें दौर में अर्जेटीना ने सभी चार बोर्ड पर बराबरी पर रोका, जबकि महिला टीम को यूक्रेन के हाथों 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा.शानदार फॉर्म में चल रहे एसपी सेतुरमन ने दूसरे बोर्ड पर सैंड्रो मारेको के खिलाफ जीत की स्थिति में होने के बावजूद बाजी ड्रॉ खेली. महिलाओं के वर्ग में पांचवीं वरीय भारतीय टीम यूक्रेन से हार कर खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी है.